VIDEO : जोश में होश गंवा बैठे विराट कोहली, अपने 'Aggression' के चलते मुफ्त में दे दिया इंग्लैंड को 1 रन

Updated: Sun, Mar 14 2021 21:22 IST
Image Source: Twitter

अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को मैच जीतने के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है। हालांकि, भारत के लिए ये लक्ष्य और भी छोटा हो सकता था लेकिन टीम इंडिया के फील्डर्स ने खऱाब फील्डिंग के चलते इंग्लिश टीम को कई रन मुफ्त में दे दिए।

इस मैच में खराब फील्डर्स की लिस्ट में कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है जो फील्डिंग में जोश दिखाने के चक्कर में होश खो बैठे। ये घटना उस समय घटित हुई जब इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

बेयरस्टो ने 30 यार्ड सर्कल के अंदर शॉट खेलकर एक रन लिया लेकिन जब फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंद फेंकी तो बेयरस्टो के क्रीज के अंदर खड़े होने के बावजूद विराट ने गिल्लियां बिखेर दी और गेंद स्टंप्स पर लगकर दूर चली गई। इसके चलते इंग्लैंड को एक रन मुफ्त में मिल गया। हालांकि, जब कोहली ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया तो वो अपना हाथ भी चोटिल करवा बैठे लेकिन गनीमत ये रही कि विराट को गंभीर चोट नहीं लगी।

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 165 रनों की दरकार है जबकि ताजा समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 19 रन बना लिए हैं और क्रीज पर विराट कोहली के साथ अपना पदार्पण कर रहे ईशान किशन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें