IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खेल से वीरेन्द्र सहवाग हुए गदगद, WWE के इस पहलवान से की टीम की तुलना

Updated: Wed, Apr 14 2021 18:59 IST
Virendar Sehwag (Image Source: Google)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कोलकाता नाइट राइटर्स पर मिली शानदार जीत के बाद मुम्बई इंडियंस की तुलना डब्ल्यूडब्ल्यूई के लेजेंड पहलवान अंडरटेकर से की है।

मंगलवार को मुम्बई को 152 रनों पर समेटने के बाद कोलकाता की आसान जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन मुम्बई के गेंदबाजों ने अचानक पासा पलट दिया और अपनी टीम को 10 रनों से जीत दिला दी।

सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि यह कुछ ऐसा ही है जैसा अंडरटेकर ने कई मौकों पर अपने कॉफिन से निकलकर रैंडी ओरटोन को पटखनी दी है। अपने पोस्ट में सहवाग ने एक जीआईएफ लगाया है जिसमें अंडरटेकर ओरटोन को गले से पकड़कर उसी कॉफीन मे धकेलते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से वह निकले थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी मुकाबले में मिली इस हार के बाद टीम के मालिक शाहरूख खान ने प्रशंसकों से माफी मांगी है। शाहरूख ने टीम की हार के बाद ट्वीट कर कहा, "निराशाजनक प्रदर्शन। प्रशंसकों से माफी चाहता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें