VIDEO : लाइव मैच में सहवाग ने की हद पार, विराट को बोला- 'छमिया नाच रही है',

Updated: Sun, Jul 03 2022 23:33 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पकड़ काफी मज़बूत हो चुकी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं और अब कुल बढ़त 257 रनों की हो चुकी है ऐसे में यहां से भारत चाहेगा कि चौथे दिन इस बढ़त को 400 के पार पहुंचाया जाए। 

वहीं, तीसरे दिन के खेल की बात करें तो विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसने उन्हें लाइमलाइट में ला खड़ा किया।वैसे भी सहवाग अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि, इस बार तो कमेंट्री के दौरान उन्होंने हद ही पार कर दी और विराट कोहली को बोल दिया कि छमिया नाच रही है।

जी हां सहवाग भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी के हिन्दी कॉमेंट्री पैनल में शामिल हैं और इसी दौरान उन्होंने कमेंट्री में विराट को लेकर ये जो कुछ भी कहा फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। दरअसल, हुआ ये कि जैसे ही इंग्लिश पारी 284 रनों पर सिमटी तो स्लिप पर खड़े विराट कोहली खुशी से झूम उठे और नाचने लगे।

विराट का ये डांस देखकर कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ कहते हैं, विराट कोहली का डांस देखिए ज़रा। तभी वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) कहते हैं, देखो छमिया नाच रही है। सहवाग जैसे पूर्व खिलाड़ी से ऐसा बयान सुनकर फैंस काफी निराश हैं और वो सोशल मीडिया पर वीरू की जमकर क्लास भी लगा रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वीरू अपने इस बयान को लेकर कोई रिएक्शन देते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें