'केएल राहुल संजू सैमसन से काफी बेहतर है उसने टेस्ट मैच खेले हैं और कई शतक भी लगाए हैं'

Updated: Thu, Apr 20 2023 14:51 IST
KL Rahul

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपने बोल्ड बयानों के लिए काफी चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर सहवाग ने अपने ऐसे ही बयान से सुर्खियां बटोरी है। दरअसल, इस बार उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की आपस में तुलना की।

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि केएल राहुल संजू सैमसन की तुलना में काफी बेहतर खिलाड़ी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है और विदेशों में शतक भी लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'अगर आप भारतीय टीम में स्थापित करने की बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि केएल राहुल संजू सैमसन से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने टेस्ट मैच खेले हैं और कई देशों में शतक बनाए हैं। उन्होंने वनडे में ओपनिंग बल्लेबाज और मध्यक्रम दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 क्रिकेट में भी रन बनाए हैं।'

पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा, 'केएल राहुल फॉर्म में लौट चुके हैं, उन्होंने पिछले मैच में रन बनाए थे। हां, उनका स्ट्राइक रेट भले ही लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा हो, लेकिन उनकी फॉर्म शानदार संकेत है। राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट के अलावा कोई और तेज गेंदबाज नहीं है जिसके पास तेज गति हो या बहुत खतरनाक हो। उनके पास खतरनाक स्पिनर हैं, लेकिन अगर केएल राहुल लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं, तो वह निश्चित रूप से उन्हें खेल लेंगे'

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग का यह बयान राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आया है ऐसे में अब यह मैच देखने में फैंस की दिलचस्पी थोड़ी ओर बढ़ने वाली है। वीरेंद्र सहवाग के बोल्ड बयान के बाद अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि केएल राहुल और संजू सैमसन यह दोनों ही खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें