वीरेंद्र सहवाग ने चुने Dream ODI XI के लिए 5 खिलाड़ी, एक भी पाकिस्तानी को नहीं मिली जगह
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ड्रीम ओडीआई इलेवन के लिए अपने पांच पसंदीदा खिलाड़ियों का चुनाव किया है। सहवाग ने यहां तीन भारतीय खिलाड़ी, एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और एक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ा। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि सहवाग ने अपनी टीम में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। यह आश्चर्यजनक इसलिए है क्योंकि बीते समय में पाकिस्तान की वनडे टीम काफी मजबूत नजर आई हैं। मौजूदा समय में वह इस फॉर्मेट की नंबर वन टीम भी है।
सहवाग ने अपनी ड्रीम वनडे टीम के खिलाड़ियों का चुनाव करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सबसे पहले चुना। बता दें कि पिछले ओडीआई वर्ल्ड कप में रोहित के बैट से 5 शतक के दम पर कुल 648 रन निकले थे। हिटमैन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक ठोका है। रोहित के नाम 50 ओवर क्रिकेट में कुल 9922 रन दर्ज हैं।
रोहित के बाद सहवाग ने विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया दिग्गज डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल किया। विराट वनडे क्रिकेट में 46 शतक ठोक चुके हैं और उनके नाम 50 ओवर क्रिकेट में कुल 12902 रन दर्ज हैं। बात करें अगर डेविड वॉर्नर की तो इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की गिनती भी दिग्गजों में होती है। वह 50 ओवर फॉर्मेट में अब तक 6339 रन बना चुके हैं।
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने चौथे और पांचवें खिलाड़ी का नाम बताते हुए न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और भारतीय गन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना। ग्लेन फिलिप्स ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता है। हालांकि अब तक उन्होंने सिर्फ 16 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उनके बैट से 351 रन निकले हैं। बुमराह की बात करें तो वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 73 मैचों में कुल 121 विकेट दर्ज है।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग अपनी ड्रीम ओडीआई टीम के पांच खिलाड़ियों को चुनते समय रनों का अंबार लगाने वाले बाबर आजम, अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले शाहीन अफरीदी या पेस से बैटर को डराने वाले हारिस रऊफ जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चुन सकते थे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला है।