कजाकिस्तानी पहलवान की शर्मनाक हरकत पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, चीटिंग करने के बाद कहा 'लूजर'

Updated: Thu, Aug 05 2021 12:26 IST
Virender Sehwag slams wrestler Nurislam for his disrespectful act of biting Ravi Dahiya’s arm in sem (Image Source: Google)

अभी ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक पर भी सभी की नजरे हैं। इस दौरान क्रिकेट के कुछ दिग्गजों ने भी ओलंपिक पर अपनी नज़रे जमाकर रखी है।

ओलंपिक में 4 अगस्त को भारत के रवि दाहिया ने कुश्ती में 57 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के नुरीस्लाम सनायेव को हरा दिया। इस दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। कजाकिस्तान के पहलवान को रवि ने पकड़ रखा था और उनके ऊपर बढ़त बना रहे थे। इसी बीच कजाकिस्तान के पहलवान ने खेल के दौरान बेईमानी करते हुए रवि के हाथ पर दांत से काटा। यह हरकत बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गई।

भारत के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी यह बात हजम नहीं हुई और उन्होंने अपनी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा,"यह कितना गलत है। वह हमारे रवि दाहिया के हौसलों को नहीं हरा सकता इसलिए हाथों पर दांत से वार किया। कजाक का लूजर नुरीस्लाम सनायेव। गजब रवि बहुत सीना चौड़ा किया आपने।"

एक समय में रवि इस मैच में 2-9 से पीछे चल रहे थे लेकिन इस सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने गजब का साहस और फुर्ती दिखाते हुए कजाकिस्तान के पहलवान को चित कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें