किस नंबर पर सूर्यकुमार यादव को करनी चाहिए बल्लेबाज़ी? सुन लीजिए वीरेंद्र सहवाग का जवाब

Updated: Tue, May 16 2023 19:09 IST
Suryakumar Yadav

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अपनी तूफानी बल्लेबाज़ से सभी क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जड़ा। सूर्यकुमार के बैट से नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करके यह शतकीय पारी निकली जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस स्टार खिलाड़ी पर बड़ा बयान दिया है। 

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार को ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने का मौका मिलेगा और वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदल पाएंगे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सहवाग बोले, 'मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार परमानेंट नंबर-3 के बल्लेबाज़ बन सकते हैं। वह पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ दमदार बल्लेबाज़ी करते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'सूर्यकुमार यादव किस नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे यह मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है, लेकिन मेरा यह मानना है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करना चाहिए और उन्हें ऐसा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए।' बता दें कि सूर्यकुमार यादव को ज्यादातर मौकों पर मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते देखा गया है कि लेकिन गुजरात टाइंटस के खिलाफ उनके बैट से आए शतक के बाद अब शायद SKY को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के ज्यादा मौके मिले।

Also Read: IPL T20 Points Table

बात करें अगर सूर्यकुमार यादव के शतक की तो यह पारी उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड यानी वानखेड़े स्टेडियम में खेली थी। इस मैच में SKY ने 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्के लगाकर कुल 103 रन बनाए थे। सूर्यकुमार के शतक के दम पर मुंबई इंडियंस का स्कोर 20 ओवर में 218 रनों तक पहुंच गया था जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 191 रन बनाकर सिमट गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें