खत्म हो सकता है शिखर धवन का टेस्ट करियर, दो दिग्गजों ने किया समर्थन

Updated: Tue, Sep 20 2016 17:07 IST
खत्म हो सकता है शिखर धवन का टेस्ट करियर, दो दिग्गजों ने किया समर्थन ()

20 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में होने वाला पहला टेस्ट मैच शुरू होने में दो दिन से भी कम समय बचा है। कप्तान विराट कोहली के लिए इस टेस्ट में सही टीम संजोयन और सलामी जोड़ी चुनना सबसे बड़ी चिंता रहेगी। IN PICS: क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक ने अपने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, वायरल हुई ये खास तस्वीरें

टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया में तीन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, मुरली विजय और केएल राहुल के रूप में तीन ओपनर मौजूद हैं। लेकिन इनमें से बेस्ट सलामी जोड़ी का चुनाव करना कप्तान कोहली और कोच कुंबले के लिए आसान नहीं होगा। बड़ा झटका: भारत-न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये बड़ी खिलाड़ी

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि “ केएल राहुल और मुरली विजय से भारतीय पारी की शुरूआत कराने की बात कही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नियमित सलाम बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर बैठानें का फैसला भी आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा विजय और राहुल ने पिछले दो-तीन सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें कोई शक नहीं है कि विराट की बदौलत राहुल शानदार क्रिकेटर के तौर पर उभर रहे हैं। Breaking:शाहिद अफरीदी ने किया खुलासा, इस भारतीय क्रिकेटर से करते हैं सबसे ज्यादा नफरत

सिर्फ लक्ष्मण हीं नहीं हैं जो विजय और राहुल से पारी की शरूआत कराने के पक्ष में हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इसका समर्थन किया है।

गांगुली ने कहा था, 'आंख बंद करके भी राहुल और विजय से मैं पारी की शुरूआत करना चाहूंगा। इन दोनों ने विदेशी सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले दो सालों में विजय का प्रदर्शन शानदार रहा है। तीसरे नंबर पर पुजारा, चौथे पर विराट और पांचवे पर रहाणे को जिम्मेदारी संभालना चाहिए।'

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें