'लक्ष्मण भईया, अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत'

Updated: Wed, Nov 17 2021 17:36 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में डेविड वॉर्नर के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर और सनराईजर्स हैदराबाद के मेंटॉर रहे वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी जुड़ गया है। हैदराबाद के टीम मैनेजमेंट ने वॉर्नर के साथ जो सुलूक किया उसमें कहीं न कहीं वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी शामिल है।

ऐसे में जब वॉर्नर ने अपने बल्ले से सभी का मुंह बंद किया है तो लक्ष्मण भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2021 के पूरे सीज़न में वॉर्नर के साथ जैसा बर्ताव किया गया उसे देखने के बाद इतना तो तय है कि अब ये धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ हैदराबाद के लिए तो खेलता हुआ नहीं दिखेगा फिर चाहे सनराईजर्स का खेमा कितना ही ज़ोर क्यों ना लगा ले।

हालांकि, अब जब चिड़िया खेत चुग गई है तब लक्ष्मण को वॉर्नर की याद आ रही है उन्होंने डेविड वार्नर की सराहना करते हुए कहा है कि डेविड वार्नर ने दिखाया है कि वो सफेद गेंद वाली क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक क्यों हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी नहीं की, लेकिन अंत तक उन्होंने अपनी लय वापिस पा ही ली।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में, लक्ष्मण ने कहा, "2021 इंडियन प्रीमियर लीग का संस्करण वार्नर के लिए निराशाजनक साबित हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छीने जाने के अलावा, वो सीजन के दूसरे चरण के दौरान प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह भी नहीं बना पाए जो कि काफी निराशाजनक था। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें