केन विलियमसन को वीवीएस लक्ष्मण ने बताया युवाओं का आदर्श, बताया खिलाड़ी की सफलता का राज

Updated: Mon, Jan 04 2021 19:52 IST
Kane Williamson (Image Source: Google)

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की तारीफ की है और कहा है कि विलियमसन क्रिकेट में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए आदर्श हैं। विलियमसन ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया।

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद में विलियम्सन के बल्लेबाजी कोच लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "विलियम्सन की निरंतरता देखकर हैरान नहीं हूं। शानदार मेहनत और हर मैच से पहले तैयारी के लिए छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना उनकी सफलता का राज है। युवाओं के लिए अनुकरण करने के लिए सबसे सही आदर्श।"

विलियमसन द्वारा सोमवार को लगाया गया शतक उनका लगातार तीसरा शतक है। वह पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 112 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें