पाकिस्तानी चीफ सलेक्टर ने खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल की आलोचना की, कहा- कुछ खिलाड़ी 2 किलोमीटर भी नहीं दौड़ पाते
पाकिस्तानी टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 3-0 क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में 1995 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सका है। ऐसे में टीम की जमकर आलोचना की जा रही है और उनकी फिटनेस लेवल पर भी सवाल उठ रहे है। अब इस चीज पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान चीफ सलेक्टर वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर की आलोचना करते हुए कहा है कि कुछ खिलाड़ी 2 किलोमीटर भी नहीं दौड़ सकते हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों आठ विकेट से हार के बाद पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में अपना लगातार 17वां टेस्ट मैच हार गया। पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी 3-0 से हार गया और एक बार फिर घातक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहा। पूरी सीरीज के दौरान, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर बहुत सारे कैच छोड़े और खराब फील्डिंग के कई उदाहरण पेश किए।
रियाज ने कहा कि, "हमारे यहां फिटनेस टेस्ट होना चाहिए। मैंने आपको बताया था कि जब हम आये तो दुर्भाग्यवश हमें टीम की घोषणा करनी पड़ी। हमें कुछ खबरें मिल रही हैं कि शायद खिलाड़ियों की फिटनेस, दिलचस्प बात यह है कि आपने जो बात की, मैं आपको बताना चाहूंगा कि पिछले मैनेजमेंट से हमने सुना है कि खिलाड़ियों से उनकी फिटनेस के बारे में मत पूछिए। इसके पीछे तर्क यह था कि वे खिलाड़ियों को बहुत लाड़-प्यार देते थे। आपको बता दें कि कुछ खिलाड़ी 2 किलोमीटर भी नहीं दौड़ पाते।"
Also Read: Live Score
बाबर आजम और इंजमाम-उल-हक के इस्तीफे के बाद जब टीम के कप्तान और चयनकर्ता बदल दिए गए तो पाकिस्तान मैनेजमेंट में भारी फेरबदल हुआ। शान मसूद को टेस्ट टीम का और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बना दिया गया। वहीं वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता के रूप में घोषित किया गया। पाकिस्तान अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से हो रही है।