शेन वॉर्न ने चुनी वेस्टइंडीज की बेस्ट XI, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Updated: Thu, Apr 02 2020 19:55 IST
IANS

सिडनी, 2 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी सर्वकालिक महान वेस्टइंडीज टीम चुनी है जिसका कप्तान उन्होंने ब्रायन लारा को बनाया है। वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर कहा, "लारा और सचिन तेंदुलकर मेरे समय के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। उनकी हमारे खिलाफ खेली गई 227 रनों की पारी शानदार थी, मेरी नजर में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी।"

वॉर्न ने इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जिनके साथ उन्होंने खेला था। इसी कारण उन्होंने माइकल होल्डिंग की जगह कर्टनी वॉल्श और कट्रली एम्ब्रोस को चुना है। इसी कारण वॉर्न की टीम में विवियन रिचडर्स नहीं हैं, लेकिन क्रिस गेल हैं जो डेसमेंड हेंस के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

इस टीम में कार्ल हूपर और शिवनारायण चंद्रपॉल भी हैं। तेज गेंदबाजों में ईयान विशॉप और पैट्रिक पेटरसन भी टीम में चुने गए हैं।

वॉर्न की सर्वकालिक महान विंडीज इलेवन : डेसमंड हेंस, क्रिस गेल, रिची रिचर्डसन, ब्रयान लारा (कप्तान), शिवनारायण चंद्रपॉल, कार्ल हूपर, रिडली जैकब्स, ईयान विशॉप, कर्टनी वॉल्श, कर्टनी एम्ब्रोस, पैट्रिक पेटरसन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें