वॉर्नर के जुबानी जंग की क्षमता से टीम को फायदा होता है : एरॉन फिंच

Updated: Tue, Feb 10 2015 14:04 IST

एडिलेड/ नई दिल्ली, 21 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के साथ हुए पिछले मैच में मैदान पर हुई छींटाकशी मामले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का समर्थन किया है। वॉर्नर का पक्ष लेते हुए फिंच ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से जुबानी जंग की वॉर्नर की क्षमता से टीम को फायदा होता है।


जरूर पढ़ें ⇒ क्रिकेट के मैदान पर छींटाकशी पसंद नहीं


 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर फिंच ने कहा, "टीम में वॉर्नर की तरह का एक खिलाड़ी का होना अच्छा है।" दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज फिंच के अनुसार कभी-कभी मैदान पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है और अपने गुस्से को वश में रखना मुश्किल हो जाता है। फिंच ने कहा कि क्रिकेट में थोड़ी जगह छींटाकशी को भी दी जानी चाहिए, लेकिन यह ख्याल भी रखा जाना चाहिए कि वह पर्सनल और घृणा पैदा करने वाला न हो।

गौरतलब है कि रविवार को ट्राई सीरीज के दौरान भारत के साथ मुकाबले में रोहित शर्मा से उलझने के कारण वॉर्नर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें