ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए इस पूर्व क्रिकेटर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI,3 स्पिनर को दी जगह

Updated: Thu, Mar 16 2023 17:33 IST
Wasim Jaffer picks India's playing 11 for 1st ODI vs Australia (Image Source: Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कल से हो रही है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। वहीं अब इस लिस्ट में वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का नाम भो शामिल हो गया है। बता दें कि पहले वनडे मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारण की वजह से नहीं खेलेंगे। इसलिए उनकी जगह कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए दिखाई देंगे। 

वहीं पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन चुना है। वहीं तीसरे स्थान पर विराट कोहली खेलेंगे। चौथे और पांचवे स्थान पर जाफर ने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को चुना है। छठे स्थान पर कप्तान हार्दिक पांड्या आएंगे। इसके बाद सातवें स्थान पर रविंद्र जडेजा और आठवें स्थान पर वाशिंगटन सुंदर खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद के स्थानों पर वसीम जाफर ने गेंदबाज कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को चुना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए वसीम जाफर की पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन 

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा , वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। 

भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गयी ऑस्ट्रलिया की टीम 

स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

हाल ही में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जो इंग्लैंड में 7 जून को ओवल में खेला जाएगा, जहां फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत के लिए इसलिए क्वालीफाई करना आसान हो गया है क्योंकि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हार का स्वाद चखाया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें