हेडिंग्ले टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, RoKo की जगह इन खिलाड़ियों को किया शामिल
ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। वसीम जाफर का मानना है कि रोहित और कोहली की टेस्ट रियायरमेंट के बाद टेस्ट इलेवन में करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन या साईं सुदर्शन में से किसी एक को जगह मिलनी चाहिए।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। वसीम जाफर ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए हेडिंग्ले टेस्ट के लिए अपनी पसंदीदा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन साझा की है। इस टीम में उन्होंने ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना है, वहीं नंबर-3 की पॉजिशन के लिए उनका मानना है कि अभिमन्यु ईश्वरन या साईं सुदर्शन में से किसी एक को जगह मिलनी चाहिए।
इसके बाद नंबर-4 की पॉजिशन पर वसीम जाफर ने टीम के कैप्टन शुभमन गिल को रखा है, वहीं नंबर-5 पर विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और नंबर-6 पर करुण नायर को जगह दी है। बता दें कि वसीम जाफर की टीम में नंबर-7 की पॉजिशन पर हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा मौजूद हैं, वहीं नंबर-8 के लिए वो शार्दुल ठाकुर या कुलदीप यादव में से किसी एक को रखने के पक्ष में दिखे हैं।
बात करें अगर टीम के पेस अटैक की तो वसीम जाफर ने इंग्लिश कंडीशन को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का चुनाव किया है।
ये भी जान लीजिए कि वसीम जाफर की टीम में नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह फिट नहीं हुए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी गई भारतीय टीम की टेस्ट इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Score
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन/साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।