IND vs SL: Wasim Jaffer ने श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को किया बाहर
पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार (12 मार्च) से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा और मेजबान टीम सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।
फिट होकर टीम में लौटे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। अक्षर ने अब तक 5 टेस्ट मैच में 36 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उन्होंने पांच बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
जाफर ने कहा कि वह जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल या मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहेंगे।
जाफर ने क्रिकइनफो से बातचीत में कहा, “ मुझे लगता है कि अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे, लेकिन भारत गुलाबी गेंद से होने वाले इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज को भी खिलाना चाहेगा। लेकिन ज्यादा
बता दें कि मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने एक पारी और 222 रन से जीत हासिल की थी।
डे-नाइट टेस्ट के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रवि अश्विन, अक्षर पटेल/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।