बांग्लादेश में घरेलू टी20 टूर्नामेंट बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 16 जनवरी को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में राजशाही वॉरियर्स (Rajshahi Warriors) की टीम ने 148 रनों का लक्ष्य बचाते हुए सिलहट टाइटंस (Sylhet Titans) को 5 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि भले ही ये मुकाबला राजशाही वॉरियर्स की टीम ने जीता, लेकिन इसी बीच एक ऐसी भी घटना घटी जब उनके सलामी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान (Sahibazada Farhan) ने दुनिया के सामने अपने फज़ीहत करा ली।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना राजशाही वॉरियर्स की पारी के चौथे ओवर में घटी। सिलहट टाइटंस के लिए ये ओवर 25 साल के बाएं हाथ के डोमेस्टिक तेज गेंदबाज़ रूएल मिया करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद को साहिबजादा फरहान ने डिफेंस करके रोका। यहां पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विपक्षी गेंदबाज़ से पंगे लिए और अपने चेहरे के आगे हाथों को हिटाते हुए इशारा किया।
इसके बाद जो हुआ, वो ही साहिबजादा फरहान की फज़ीहत का कारण बना। दरअसल, रूएल मिया ने अपनी अगली गेंद ऑफ स्टंप्स के बाहर डिलीवर करके पाकिस्तानी खिलाड़ी को फंसाया और उन्हें कैच आउट करा दिया। इतना ही था कि साहिबजादा फरहान की अकड़ जमीन पर गिर गई और उन्हें शर्मसार होकर पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरी तरफ रूएल मिया ने खास अंदाज़ में जमीन पर लेटकर विकेट का जश्न मनाया जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
बात दें कि BPL के इस मुकाबले में साहिबजादा फरहान 12 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरी तरफ रूएल मिया ने 2 ओवर गेंदबाज़ी की और 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
ऐसा रहा मैच हाल: ढाका के मैदान पर सिलहट टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद राजशाही वॉरियर्स की टीम ने अपने अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम (40 रन) और कैप्टन नजमुल हुसैन शान्तो (34 रन) की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में सिलहट टाइटंस के लिए परवेज हुसैन इमोन ने 41, मोमिनुल हक ने 31 और मोईन अली ने 27 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी पूरी टीम अपनी इनिंग के 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 142 रन ही जोड़ पाई और इस तरह राजशाही वॉरियर्स ने ये मुकाबला 5 रनों से जीता।