जोस बटलर ने दिखाई चीते जैसे फुर्ती, हवा में उड़ते हुए किया बल्लेबाज को रनआउट
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर शुक्रवार को खेला गया था। इस मैच में मेजबानों ने साउथ अफ्रीका को 118 रनों की हराकर बड़ी जीत दर्ज की है, जिसके दौरान इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने अपनी फील्डिंग के दम पर फैंस का दिल जीता लिया। जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एडेन मार्करम को रन आउट किया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दूसरे वनडे में एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका के लिए बिल्कुल भी योगदान नहीं कर सके। इस मैच में एडेन मार्करम बिना किसी गेंद का सामना करे रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। दरअसल, हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम की जोड़ी विकेट के बीच दौड़ लगाकर एक रन चुराना चाहती थी, लेकिन जोस बटलर ने अपनी फुर्ती के दम पर मार्करम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के चौथे ओवर की है। इंग्लैंड के लिए डेविड विली गेंदबाज़ी कर रहे थे। साउथ अफ्रीका की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी। मेहमान टीम 6 रनों के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में सभी की निगाहें क्लासेन और एडेन मार्करम की जोड़ी पर थी। इसी बीच ओवर की पांचवीं गेंद क्लासेन के पैड पर लगी, जिसके बाद क्लासेन और मार्करम ने मैदान के बीच एक रन के लिए दौड़ पड़े।
यह गेंद इंग्लिश फील्डिरों से दूर थी, ऐसे में सभी को लगा कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एक रन चुरा लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और विकेट के पीछे से इंग्लिश कप्तान ने तेजी से दौड़ लगाकर बॉल कलेक्ट करते हुए स्टंप उड़ा दिए। इस तरह मार्करम का खाता खुलने से पहले ही बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटना पड़ा।
इस मुकाबले की बात करें तो ओल्ड ट्रैफर्ड में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लिश टीम ने 201 रन बनाए। 202 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप हुई और मेहमान टीम महज़ 83 रनों पर ही सिमट गई।