आग उगल रहे थे एनरिक नॉर्खिया, एडेन मार्कराम ने SKY बनकर जड़ दिया छक्का; देखें VIDEO

Updated: Mon, Feb 13 2023 11:26 IST
Aiden Markram

Aiden Markram Six: SA20 लीग का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने रविवार (12 फरवरी) को प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस बीच एडेन मार्कराम और गन गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया के बीच एक मिनी जंग देखने को मिली। दरअसल, जहां एक तरफ नॉर्खिया अपनी गेंदबाज़ी से आग उगल रहे थे, वहीं दूसरी मैच में एक ऐसी घटना भी घटी जब मार्कराम ने गन गेंदबाज़ की रफ्तार का फायदा उठाकर सूर्यकुमार यादव के अंदाज में छक्का लगा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मार्कराम का यह सिक्स सनराइजर्स की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। नॉर्खिया लय में दिख रहे थे और काफी किफायती गेंदबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच मार्कराम ने प्रेशर रिलीज करते हुए गेंदबाज़ को एक चौका जड़ा। यहां नॉर्खिया की लाइन लेंथ थोड़ी बिगड़ गई जिसके बाद उन्होंने मार्कराम को लेग स्टंप पर गेंद डिलीवर कर दी। यहां मार्कराम ने मौके का फायदा उठाया और SKY के अंदाज में गेंद को फाइन लेग के ऊपर से हवाई फायर करके बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया।

बता दें कि एडेन मार्कराम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला। यूं तो मार्कराम एक बल्लेबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने क्वालिटी ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। मार्कराम ने 12 इनिंग में 366 रन बनाए। उनके नाम एक शतक भी रहा, जो कि करो या मरो के मुकाबले में जॉबर्ग के खिलाफ आया था। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए मार्कराम ने 11 विकेट भी झटके।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

IPL में कर सकते हैं कप्तानी: एडेन मार्कराम आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी करते नज़र आ सकते हैं। दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी मार्कराम सनराइजर्स की टीम ईस्टर्न केप की अगुवाई कर रहे थे। यहां उन्होंने एक कप्तान के तौर पर शानदार काम किया। टीम ने टूर्नामेंट जीता है, ऐसे में अब आईपीएल में भी सनराइजर्स उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। सनराइजर्स को कप्तान की जरूरत है। उन्होंने मिनी ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें