W,W,W,W,W,W,W,W,W: आकाश दीप ने खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में चटकाए 9 विकेट

Updated: Sun, Sep 08 2024 11:39 IST
Akash Deep

27 वर्षीय तेज गेंदबाज़ आकाश दीप (Akash Deep) ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले मैच अपनी घातक बॉलिंग से आंतक मचा दिया। उन्होंने India A के लिए गेंदबाज़ी करते हुए India B के कुल नो विकेट चटकाए और इसी के साथ ही उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी मजबूत कर दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। आकाश दीप ने India B के खिलाफ पहली इनिंग में 27 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट झटके। यहां उन्होंने 7 मेडन ओवर भी डाले थे और ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, नवदीन सैन और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों का विकेट चटकाया। ये भी बता दें कि इसी बीच उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को रन आउट करके पवेलियन भेजा था।

इसके बाद आकाश दीप का असल दम देखने को मिला। India B की दूसरी इनिंग में तो उन्होंने अपनी बॉलिंग से तबाही ही मचा दी। यहां उन्होंने India A के लिए एक या दो नहीं, बल्कि पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 14 ओवर में 56 रन देकर ये कारनामा किया जिसके दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाले। आपको  बता दें कि दूसरी इनिंग में आकाश दीप ने विपक्षी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, मुशीर खान, वाशिंगटन सुंदर, रवि साई किशोर, और नवदीप सैनी का विकेट झटका।

भारतीय टीम के लिए टेस्ट खेल चुके हैं आकाश दीप

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि आकाश दीप भारत के लिए 1 टेस्ट इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ रांची में साल 2024 की शुरुआत में किया था जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन इसके बाद अगले मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था। हालांकि अगर वो दलीप ट्रॉफी में अपनी घातक बॉलिंग जारी रखते हैं तो इसमें कोई शक नहीं की आकाश को टेस्ट टीम में फिर एक बार जरूर जगह मिलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें