143Kmph की बॉल पर हक्के बक्के रह गए कप्तान जो रूट, बोल्ड होकर निराश लौटे पवेलियन, देखें VIDEO

Updated: Sun, Mar 13 2022 15:21 IST
Watch Alzarri Joseph 143 Kmph Inswing Sent Back Joe Root Back To Pavilion In 1st Test Against England

WI vs ENG Test: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था, जो पांचवें दिन ड्रॉ पर खत्म हो चुका है। इस मैच के दौरान दोनों ही टीम्स ने एक दूसरे को काफी कड़ी टक्कर दी, लेकिन मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ Alzarri Joseph ने इंग्लिश कप्तान Joe Root को बोल्ड मारते हुए सारी लामइलाइट लूट ली और अब इसी घटना का वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।

मैच के आखिरी दिन कैप्टन जो रूट ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए अपना शतक पूरा किया था, जिसके दौरान वो काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे। सेंचुरी लगाने के कुछ ही समय बाद कैरेबियाई टीम के तेज गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ जो रूट के समाने आए और 25 साल के इस गेंदबाज़ ने ऐसी इनस्विंग डिलीवरी फेंकी जिसका शतकवीर जो रूट के पास भी कोई जवाब नहीं था, यहीं वज़ह है जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जोसेफ वेस्टइंडीज के लिए 81वां ओवर करने आए थे, इस दौरान इंग्लिश कैप्टन 109 रनों पर बल्लेबाज़ी करते हुए पिच पर टिके हुए थे और ओवर की चौथी बॉल पर स्ट्राइक एंड पर आए। जोसेफ ने रूट को सामने देखकर शानदार इनस्विंग डिलीवर की, जिसे ये बल्लेबाज़ बिल्कुल भी समझ नहीं सका और बॉल की लाइन को भी मिस कर बैठा, बल्लेबाज़ी की इस गलती के बाद जोसेफ की आग उगलती बॉल सीधा विकेटो पर जाकर लगी और रूट को निराश पवेलियन लौटना पड़ना।

बता दें कि इस साल वेस्टइंडीज का ये गन गेंदबाज़ आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए जलवे बिखेरता नज़र आएगा। गुजरात की टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 2.4 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल का आगाज़ 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें