Celebration ऐसी जैसी ट्रॉफी जीत ली हो! Ambati Rayudu ने लाइव शो पर किया आरसीबी को Troll

Updated: Mon, May 20 2024 16:48 IST
Image Source: Google

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ये कारनामा किया है। हालांकि इसी बीच सीएसके के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आरसीबी और आरसीबी फैंस के मज़े ले लिये हैं।

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई वैसे ही मैदान पर उनके खिलाड़ियों ने और दुनियाभर में आरसीबी फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। आलम ये था कि आरसीबी टीम के खिलाड़ी ग्राउंड पर और फिर ड्रेसिंग रूम में भी झूमते नज़र आए। आरसीबी फैंस एक कदम आगे रहे और उन्होंने तो शहरभर में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को परेशान करके अपनी खुशी जाहिर की।

ये भी पढ़ें: इंतजार करते रहे धोनी, जश्न मनाती रही RCB! फिर टूट ही गया Thala के सब्र का बांध

ये सब देखकर ही अंबाती रायडू ने आरसीबी और आरसीबी फैंस को ट्रोल किया है। रायडू ने लाइव शो के दौरान कहा कि आरसीबी के फैंस और टीम का जश्न देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि वो मैच नहीं बल्कि ट्रॉफी जीत गए हों। इतना ही नहीं उन्होंने आरसीबी के मज़े लेते हुए ये तक कह दिया है कि अब चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपनी एक ट्रॉफी आरसीबी को दे देनी चाहिए ताकि वो ट्रॉफी के साथ परेड निकाल सके।

राडयू बोले, 'आरसीबी जिस तरह से सेलिब्रेट कर रही थी, ऐसा लगता है कि उन्होंने पहले ही ट्रॉफी जीत ली है। बेंगलुरु की हर एक सड़क आरसीबी फैंस से भरा हुआ था। सीएसके अपनी एक ट्रॉफी आरसीबी को दे सकती है, ताकि वो इसे उठाकर परेड कर सकें।'

ये भी पढ़ें: TOXIC हैं RCB फैंस! फिर पार कर दी हदें, CSK फैन को घेरकर रुलाया; देखें VIDEO

Also Read: Live Score

ये जान लीजिए कि भले ही आरसीबी 16 सालों से ये ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन अब उनके पास ऐसा करने का अच्छा मौका है। वो अब एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने वाली है जिसमें उन्हें किसी भी हाल ही जीत हासिल करने होगी। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो फिर उनका अगला मैच क्वालीफायर 2 केकेआर और एसआरएच में से क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से होगा। आरसीबी को ये क्वालीफायर 2 भी जीतना होगा जिसके बाद वो फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें