Andre Russell Yorker Video: इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 (ILT20 2025-26) का 13वां मुकाबला बीते शनिवार, 13 दिसंबर को शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जहां अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से ही धमाल मचाया। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने एक बेहद ही घातक यॉर्कर डालकर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के बल्लेबाज़ शयान जहांगीर (Shayan Jahangir) का शतक ठोकने का सपना तोड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना दुबई कैपिटल्स की इनिंग के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिली। शयान जहांगीर जो कि अपनी टीम के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करने आए थे, उन्हें अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी। हालांकि वो ये रन बना पाते इससे पहले ही आंद्रे रसेल ने गोली की रफ्तार से एक बवाल यॉर्कर डिलीवर किया जो कि जहांगीर के बैट के अंदरूनी हिस्से से टकराया और सीधा स्टंप्स को चीरते हुए निकल गया।

Advertisement

इस तरह शयान जहांगरी 54 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 99 रनों की पारी खेलकर वापस पवेलियन लौटे, लेकिन अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए। बात करें अगर आंद्रे रसेल की तो उन्होंने अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए 3 ओवर गेंदबाज़ी की और 32 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं इसके बाद उन्होंने 33 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के ठोककर नाबाद 53 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ILT20 के इस मुकाबले में जमकर धमाल मचाया।

ऐसा रहा मैच का हाल: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद दुबई कैपिटल्स ने शयान जहांगरी की 99 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

यहां से अब अबू धाबी नाइट राइडर्स के सामने जीत हासिल करने के लिए 197 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही जोड़ पाई। नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए और 33 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोके। हालांकि इन सब के बावजूद आखिरी में दुबई कैपिटल्स ने ही 9 रनों से ये मुकाबला जीतकर अपने नाम दर्ज किया।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार