KKR vs GT, IPL 2023: आंद्रे रसल ने खोया आपा, कैच छोड़कर सुयश का चेहरा भी गया लटक; देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 29 2023 20:50 IST
Andre Russell

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ईडन गार्डन में खेला गया था जिसे गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में विजय शंकर (51*) और डेविड मिलर (32*) ने आखिरी ओवर में तूफानी पारी खेली जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने मैच जीत लिया, लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसके दौरान केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल अपना आपा खो बैठे और काफी गुस्सा करते नज़र आए।

दरअसल, यह घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। आंद्रे रसल अपने कोटे का तीसरा ओवर कर रहे थे। यहां पहली गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर को फंसाया। रसल की गेंद पर मिलर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बॉल को मिस हिट कर बैठे। इसके बाद गेंद हवा में काफी ऊंची उठी, यहां सुयश के पास गेंद को लपककर टीम के लिए एक बड़ा विकेट हासिल करने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।

आंद्रे रसल यह देखकर काफी नाराज हुए। रसल ने कैच ड्रॉप होने के बाद काफी गुस्से में रिएक्शन दिया। हाथों से बड़ा मौका जाता देख टीम के कप्तान नितीश राणा भी काफी निराश हुए, वहीं सुयश भी काफी दुखी नज़र आए। सुयश मुकाबले में गेंदबाज़ी से भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 37 रन लुटाए।

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं बात करें अगर आंद्रे रसल की तो उन्होंने टीम के लिए 19 गेंदों पर 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट झटका। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम का यह मैच नहीं जीता सके। गुजरात टाइटंस की टीम ने 17.5 ओवर में 180 रन बनाकर जीत हासिल की। पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस की टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ टॉप पर पहुंच चुकी है। वहीं केकेआर की टीम 9 मैचों में से 3 जीत और 6 हार के साथ सातवें पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें