'मुझे शर्म आती है', अनुष्का शर्मा ने किया विराट सेलिब्रेशन... फैंस के सामने उड़ाया कोहली का मजाक

Updated: Sun, May 28 2023 11:07 IST
Image Source: Google

विराट कोहली मैदान पर काफी एक्टिव नज़र आते हैं। कोहली का सेलिब्रेशन भी काफी आक्रमक होता है जिस वजह वह क्रिकेट फैंस को काफी पसंद है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विराट कोहली की हमसफर यानी अनुष्का शर्मा उनके सेलिब्रेशन की नकल करती नज़र आई हैं। इसी बीच अनुष्का विराट का मजाक भी उड़ाती हैं।

दरअसल, हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक इवेंट में पहुंच थे। यहां बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से विराट कोहली के सेलिब्रेशन की नकल करने को कहा गया। बस इतना ही था, जिसके बाद बॉलीवुड अदाकार जोश में आ गईं और उन्होंने विराट कोहली के सेलिब्रेशन को कॉपी करके दिखाया। यहां विराट अपनी पत्नी को देखकर हैरान रह गए और हंसते मुस्कुराते नज़र आए।

इसी बीच अनुष्का शर्मा ने विराट की टांग खींचते हुए उन्हें ट्रोल किया। अनुष्का ने कहा 'कई बार बॉलर भी इतना सेलिब्रेट नहीं करते जितना विराट मैदान पर करते नज़र आते हैं।' विराट ने इन सब के बाद रिएक्ट किया और बोले कि यह सब चीजे मैदान पर हो जाती है, लेकिन आप इसे बार-बार दिखाकर ऐसा मत किया करो यार... मुझे बाद में बहुत शर्म आती है। विराट कोहली का लाल चेहरा कैमरे में कैद हुआ।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सीजन 14 मैचों में 53.25 की औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट से कुल 639 रन बनाए। इस दौरान कोहली के बैट से 6 अर्धशतक और 2 शतक भी देखने को मिले। हालांकि इन सब के बावजूद आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आईपीएल के बाद अब विराट कोहली WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों के लिए जुट चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें