Anya Shrubsole की इनस्विंग डिलीवरी पर भौचक्की रह गई बल्लेबाज़, बोल्ड होकर निराश लौटी पवेलियन,देखें Video

Updated: Mon, Mar 14 2022 14:52 IST
Cricket Image for Anya Shrubsole की इनस्विंग डिलीवरी पर भौचक्की रह गई बल्लेबाज़, बोल्ड होकर निराश लौ (Watch Anya Shrubsole Inswing Delivery Dismiss Lizelle Lee In World Cup 2022)

Women World Cup: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार (14 मार्च) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 विकेटों से जीत लिया है। लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की तेज गेंदबाज़ Anya Shrubsole का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस वज़ह से उन्होंने सारी सुर्खियां बटोर ली है।

इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने Tamsin Beaumont(62) और Amy Jones(53) के अर्धशतक के दम पर 235 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने आखिरी ओवर में तीन विकेटों से जीत हासिल की। हालांकि साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज़ अन्या श्रुबसोल ने साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज़ Lizelie Lee को अपनी लहराती इनस्विंग डिलीवरी पर बोल्ड करते हुए पवेलियन रास्ता दिखाया था, जिस वज़ह से अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

यह शानदार इनस्विंग डिलीवरी श्रुबसोल के तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर देखने को मिली। साउथ अफ्रीका के लिए स्ट्राइक एंड पर लिज़ेल ली बल्लेबाज़ी कर रही थी। ऐसे में पहली विकेट की तलाश में इंग्लैंड की इस दिग्गज़ गेंदबाज़ ने शानदार अंदर आती गेंद फेंकी, जिस पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ बिल्कुल ही भौचक्की रह गई और बॉल सीधा विकेटो पर जाकर लगी। यही कारण था लिज़ेल ली को निराश होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

बात करें अगर पॉइंट्स टेबल की तो साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम नंबर सात पर पहुंच चुकी है। इंग्लिश टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों ही मुकाबले जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।

यह भी पढ़ेWomens World Cup 2022: पाकिस्तानी महिलाओं ने टेके बांग्लादेश के सामने घुटने, मैदान पर दिखा नागिन डांस 2.0

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें