6,6,6: WPL की 'सिक्सर क्वीन' बनीं Ash Gardner, डेब्यूटेंट प्रेमा के ओवर में तो ठोक दी छक्कों की हैट्रिक; देखें VIDEO

Ashleigh Gardner Sixes Video: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का पहला मुकाबला बीते शुक्रवार, 14 फरवरी को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया था जहां GG की कप्तान एश गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने तूफानी अर्धशतक पारी खेली। गार्डनर ने आरसीबी के सामने 37 बॉल पर नाबाद 79 रन बनाए और इस बीच उन्होंने RCB की डेब्यूटेंट बॉलर प्रेमा रावत (Prema Rawat) की शामत लगाते हुए उनके ओवर में छक्कों की हैट्रिक ठोकी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। एश गार्डनर ने वडोदरा के मैदान पर अपनी बैटिंग से तूफान मचाते हुए 8 गज़ब के छक्के जड़े जिसमें से तीन तो उन्होंने प्रेमा रावत के ओवर में ही एक साथ जड़ डाले। ये पूरी घटना GG की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिली। 23 वर्षीय प्रेमा अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आईं थी जिसके दौरान गार्डनर ने उन्हें तीसरी, चौथी, और पांचवीं बॉल पर आगे बढ़- बढ़कर छक्के मारे। गौरतलब है कि गार्डनर की छक्कों की हैट्रिक का वीडियो WPL के ऑफिशियल अकाउंट से भी साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
WPL की 'सिक्सर क्वींन' बनीं गार्डनर
गुजरात जायंट्स की नई कप्तान एश गार्डनर ने RCB को 8 बड़े छक्के मारे जिसके साथ ही अब उन्होंने सोफी डिवाइन के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, गार्डनर अब WPL हिस्ट्री की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। वो सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से इस लिस्ट में पहले नंबर हैं। सोफी ने भी साल 2023 में एक इनिंग में 8 छक्के जड़े थे। यही वजह है अब गार्डनर को भी WPL की 'सिक्सर क्वीन' कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।
बेहद रोमांचक रहा WPL 2025 का पहला मुकाबला
WPL 2025 का पहला मुकाबला बेहद ही धमाकेदार रहा। दरअसल, वडोदरा में आरसीबी की कैप्टन स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद गुजरात जायंट्स ने कैप्टन गार्डनर की नाबाद 79 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में आरसीबी की शुरुआत तो थोड़ी खराब रही, लेकिन इसके बाद एलिस पेरी (57), ऋचा घोष (64*) और कनिका अहूजा (30*) ने टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा। इन तीनों ही खिलाड़ियों की पारियों के दम पर आरसीबी ने ये पहाड़ जैसा लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत प्राप्त कर ली।