ICC के नियम का ऑस्ट्रेलिया ने निकाला तोड़, अब नहीं होगी फील्डिंग पेनल्टी; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 21 2022 10:14 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दिमाग का इस्तेमाल करके मैदान पर काफी बढ़त बनाती है। हाल ही में इसका एक ओर नमूना देखने को मिला है। दरअसल, इस बार ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के द्वारा बनाए गए नए नियम का तोड़ निकाला है। हाल ही में आईसीसी ने फील्डिंग पेनल्टी के नए नियम जारी करते हुए साफ किया था कि अगर एक टीम समय रहते अपने कोटे के पूरे 20 ओवर डिलीवर नहीं कर पाती है तो बचे हुए ओवरों में उन्हें अपने एक्स्ट्रा फील्डर को 30 गज के घेरे में खड़ा करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इसी नियम का तोड़ निकाला है।

दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में मेजबानों की चालाकी देखने को मिली। इस सीरीज के दौरान मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले के दौरान अपने अतिरिक्त खिलाड़ियों को बाउंड्री रोप के पास तैनात किया था। इसके पीछे की वज़ह सिर्फ और सिर्फ समय बचाना था ताकि टीम को मुकाबले के आखिरी पलों में कोई भी एक्स्ट्रा फील्डर 30 गज के घेरे में खड़ा ना करना पड़ा।

इस घटना के वीडियो को cricket.com.au ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर टीम के प्लान को सभी के साथ शेयर करते हैं। एगर ने बताया कि अपने अतिरिक्त खिलाड़ियों को पावरप्ले के दौरान बाउंड्री रोप के पास खड़ा करके टीम 10-10 सेकंड कई बार बचा सकती है। ऐसा करने से उनकी टीम को बाद में फायदा मिलेगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की यह रणनीति किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं करती है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर पर इंग्लिश टीम से टी-20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था, वॉर्मअप मुकाबले में भी मेजबानों को भारत के खिलाफ रोमांचक मैच में हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार है, सुपर 12 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसे में मेजबानों को मजबूत वापसी करनी होगी।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें