'मेरी बॉल पर कैच भी छोड़े हैं', AVESH KHAN ने लिए रवि बिश्नोई से मज़े; देखें VIDEO
इंडिया और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच बीते बुधवार, 10 जुलाई 2024 को टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने 23 रनों से जीत हासिल की। इसी बीच रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आवेश खान (Avesh Khan) की बॉल पर ब्रायन बेनेट का एक करिश्माई कैच पकड़ा जिसकी अब जगह तारीफ हो रही है। हालांकि आवेश खान ने रवि बिश्नोई के बवाल कैच के बावजूद उनके मज़े लिये हैं।
बीसीसीआई ने इंडियन टीम का एक वीडियो साझा किया है जिसमें इंडियन टीम के कई खिलाड़ी रवि बिश्नोई की तारीफ करते नज़र आए। इसी बीच आवेश खान ने बिश्नोई के साथ उनके कैच पर बातचीत की। यहां रवि बिश्नोई खुद की तारीफ करते हुए ये कह रहे थे कि आवेश की बॉल पर उनके लिए ऐसे कैच पकड़ना अब 'न्यू नॉर्मल' हो गया है जिसे सुनकर आवेश ने उनके ही मज़े ले लिये।
दरअसल, यहां आवेश ने अपने साथी खिलाड़ी को ये याद दिलाया कि उन्होंने कई कैच छोड़े भी हैं। उन्होंने कहा, 'वैसे आपने पहले मेरी बॉल पर एक कैच छोड़ा है। हां ट्राई अच्छा था, लेकिन वो हाथ में नहीं आया था।' ये सुनकर रवि बिश्नोई की हंसी छूट गई और वो भी मुस्कुराने लगे। आपको बता दें कि सिर्फ आवेश खान ही नहीं, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह और कैप्टन शुभमन गिल ने भी रवि बिश्नोई के कैच की सराहना की है।
रिंकू सिंह ने तो ये तक कह दिया है कि रवि बिश्नोई ने ऐसा शानदार कैच पहली बार नहीं पकड़ा, बल्कि वो आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार ऐसा ही कर चुके हैं। वहीं आवेश खान तो ये कैच देखकर इतने खुश हुए कि उन्होंने ये तक कह दिया कि भले ही यहां विकेट उन्हें मिला, लेकिन वो बिश्नोई के खाते में जाना चाहिए।
सीरीज में आगे निकली टीम इंडिया
आपको बता दें कि इंडिया-जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंडियन टीम की शुरुआती बेहद खराब रही थी। वो पहला मैच मेजबान टीम से 13 रनों से हार गए थे, लेकिन इस हार के बाद इंडियन टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टीम इंडिया ने सीरीज का दूसरा मैच 100 रनों के बड़े अंतर से जीता और सीरीज बराबर की और अब उन्होंने तीसरा मैच 23 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।