Ayush Badoni Celebration: बडोनी को चढ़ा विराट रंग, मैदान पर किया कोहली को कॉपी; देखें VIDEO

Updated: Wed, May 03 2023 18:11 IST
Ayush Badoni Celebration

Ayush Badoni Celebration: 23 वर्षीय आयुष बडोनी सितारों से सजी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। यह छोटी उम्र का खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के दौरान बड़े-बड़े गेंदबाज़ों का लिहाज नहीं करता और खूब छक्के-चौके लगाता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 45वें मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। इकाना स्टेडियम में बडोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं, जब बडोनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया तब उन्होंने विराट को कॉपी करके खास सेलिब्रेशन किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जी हां, बडोनी पर विराट रंग चढ़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने बारिश से पहले 33 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 19वें ओवर में दीपक चाहर को छक्का लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। अर्धशतक तक पहुंचे के बाद वह खास सेलिब्रेशन करते नज़र आए। बडोनी ने फ्लाइंग किस करके अपनी हाफ सेंचुरी का जश्न मनाया।

बीते समय में विराट कोहली को भी इसी तरह मैदान पर जश्न मनाते देखा गया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बडोनी ने विराट कोहली को कॉपी किया हो। इससे पहले पिछले सीजन भी यह युवा बल्लेबाज़ कोहली के सेलिब्रेशन की नकल करता नज़र आ चुका है।

गौरतलब है कि सितारों से सजी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को अपनी प्रतिभा दिखाने के बहुत मौके नहीं मिले हैं। बडोनी काफी नीचे बल्लेबाज़ी करने आते हैं जिस वजह से उनके नाम बहुत सारे रन नहीं है, लेकिन आज टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखरने के बाद बडोनी को बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके पर चौका लगाकर अर्धशतक ठोका है। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि उन्हें आगे भी अपनी प्रतिभा दिखाने के ज्यादा मौके मिले।

लखनऊ सुपर जायंट्स - मनन वोहरा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, दीपक चाहर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें