भारी भरकम विकेटकीपर ने हवा में उड़कर पकड़ा कैच, बल्लेबाज़ भी हुआ हैरान; देखें VIDEO

Updated: Thu, Dec 15 2022 11:48 IST
Azam Khan Catch

Azam Khan Catch: खेल और फिटनेस एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं, लेकिन क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें कई भारी भरकम खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से फैंस  का दिल जीता। लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के दौरान भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली। दरअसल, इस टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में गाले ग्लेडियेटर्स (Galle Gladiators) के भारी भरकम विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

आजम खान का यह कैच कैंडी फाल्कंस की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला। गाले ग्लेडियेटर्स के लिए लक्षण संदकन बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद को फाल्कंस के बल्लेबाज़ आंद्रे फ्लेचर ठीक तरह से पढ़ नहीं सके जिसके बाद यह गेंद उनके बैट के किनारे से टकराई और विकेट के पीछे चली गई। यहां भारी भरकम आजम खान ने चुस्ती दिखाई और अपने दाएं ओर डाइव करते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। यह कैच देखकर आंद्रे फ्लेचर भी हैरान नज़र आए।

घायल हुए आजम खान: इस मुकाबले के दौरान आजम खान के साथ एक दुर्घटना भी घटी। दरअसल, विकेटकीपिंग के दौरान एक गेंद उनके सिर पर आकर टकराई जिसके बाद वह गंभीर चोटिल हो गए और उन्हें इस कारण मैदान भी छोड़ना पड़ा। आजम खान को स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान के बाहर लेकर जाना पड़ा। वह बिना हेल्मेट के विकेटकीपिंग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: पिता मोईन खान का उड़ा रंग, बेटे आजम खान के सिर पर लगी जानलेवा गेंद; देखें VIDEO

मैच का रिजल्ट: इस मुकाबले के नतीजे की बात करें तो टॉस जीतकर ग्लेडियेटर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद थनुका डाबरे (Thanuka Dabare) और नुवानिडू फर्नांडो (Nuwanidu Fernando) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम ने 153 रन बनाए। इसके जवाब में कैंडी फाल्कंस महज़ 141 रन ही बना सके और यह मैच 12 रनों से हार गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें