Asia Cup के लिए खास तैयारी, आग के अंगारों पर चल गया ये बांग्लादेशी खिलाड़ी; देखें VIDEO

Updated: Sat, Aug 19 2023 12:53 IST
Mohammad Naim

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान , और नेपाल) हिस्सा लेंगी जिन्होंने टूर्नामेंट जीतने के लिए अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी खिलाड़ी मोहम्मद नईम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कुछ अलग ही अंदाज में एशिया कप के लिए तैयारी करते नजर आए हैं।

39 सेकेंड के वायरल वीडियो में 23 वर्षीय यह बांग्लादेशी खिलाड़ी आग उगलते अंगारों पर चलता नजर आया है। दरअसल, मोहम्मद नईम इस तरह माइंड ट्रेनिंग कर रहे हैं जिसमें उनके ट्रेनर ने उनकी मदद की है। मोहम्मद नईम कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए खुद को नंगे पैर अंगारों पर चलकर तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है यह वीडियो खूब वायरल हुआ है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप के इतिहास में जब-जब भिड़ी भारत और पाकिस्तान; ये रहा है मैच हाल

बता दें कि बांग्लादेश ने आज तक एशिया कप के इतिहास में कभी भी विजेता का खिताब नहीं उठाया है ऐसे में इस साल वह किसी भी हाल में यह टूर्नामेंट जीतना चाहेंगे। गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में बांग्लादेश ग्रुप B का हिस्सा है जिसमें उनके साथ अफगानिस्तान और श्रीलंका की भी टीम मौजूद है। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का पहला मुकाबला 31 अगस्त को श्रीलंका के साथ होने वाला है। 

ये भी पढ़ें: 'ये तो इंज़माम से भी ढीला है', 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल का रन आउट देख फैंस ने ले लिये मजे

2023 एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादत हुसैन और मोहम्मद नईम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें