WATCH: क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब DRS! बैट के मिडिल से टकराई बॉल और बांग्लादेश ने ले लिया रिव्यू

Updated: Sat, Mar 30 2024 16:16 IST
BAN vs SL 2nd Test

बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मज़ेबान टीम बांग्लादेश संघर्ष करती नज़र आ रही है। इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना भी घटी है जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी टीम का जमकर मज़ाक उड़ रहा है। दरअसल, बांग्लादेश की टीम ने एक बेहद खराब रिव्यू लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बैट के मिडिल से टकराई बॉल और बांग्लादेश ने ले लिया रिव्यू

ये घटना श्रीलंका की इनिंग के 44वें ओवर में घटी। मैदान पर कुसल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने बैटिंग कर रहे थे। श्रीलंका की टीम एक विकेट के नुकसान पर 151 रन बोर्ड पर टांग चुकी थी।

इसी बीच तैजुल इस्लाम बॉलिंग करने आए। तैजुल ने ओवर की पांचवीं गेंद स्टंप लाइन पर डाली जिसे कुसल मेंडिस ने बैट से मिडिल करके डिफेंस किया। यहां विकेट के पीछे स्लिप पर फील्डिंग कर रहे बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने जोरदार अपील कर दी। शांतो का मानना था कि ये बॉल बल्लेबाज़ के पैड से टकराया है।

यहां कप्तान के अलावा दूसरा कोई भी खिलाड़ी उत्साहित नहीं दिखा, लेकिन फिर बांग्लादेशी कप्तान ने साथियों से थोड़ी बात करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया। इसके बाद जब बड़ी स्क्रीन पर घटना का रिप्ले देखा गया तो ये साफ हो गया कि कुसल मेंडिस ने बॉल को बैट के मिडिल से डिफेंस किया था और वो आउट नहीं थे। शायद ही क्रिकेट के इतिहास में किसी कप्तान ने इतना खराब DRS लिया होगा यही वजह है अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

सीरीज में 1-0 से आगे है श्रीलंका

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की टीम बांग्लादेश पर 1-0 की बढ़त बना चुकी है। सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीता था। ऐसे में अब ये सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए मेजबानों को किसी भी हाल में सीरीज का दूसरा मैच जीतना होगा। हालांकि फिलहाल ये मैच भी बांग्लादेश के हाथों से फिसलता दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें