शादाब खान के भी काल बने बेस डी लीडे, डच गेंदबाज ने गेंद हिलाकर उड़ा डाले स्टंप; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 06 2023 17:55 IST
Bas De Leede

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है जहां डच टीम ने पाकिस्तान को 49 ओवर में 286 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है। पाकिस्तान को 50 ओवर से पहले समेटने के लिए नीदरलैंड्स के स्टार ऑलराउंडर बेस डी लीडे (Bas de Leede) ने अमह भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी टीम के लिए 9 ओवर किये जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के 4 बड़े विकेट चटकाए।

जी हां, बेस डी लीडे ने पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और ऐसा करके पाक टीम के बैटिंग लाइन अप को तहस-नहस कर दिया। इसी बीच लीडे ने अपनी टीम के लिए पाकिस्तान की इनिंग का 44वां ओवर करते हुए शादाब खान को भी बोल्ड किया और वापस पवेलियन भेजा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

पाकिस्तान का यह ऑलराउंडर मैदान पर सेट हो चुका था। शादाब आउट होने से पहले 32 रन बना चुके थे, लेकिन इसके बाद लीड ने एक इनस्विंग गेंद करते हुए शादाब का शिकार किया। लीडे की यह गेंद पिच पर पड़कर तेजी से बल्लेबाजों को अंदर की तरफ आई जिस पर शादाब पूरी तरह चौंक गए। जब तक शादाब कोई रिएक्ट कर पाते तब तक गेंद पैड और बैट के बीच से निकल चुकी थी। यह गेंद शादाब के पैड से टकराई और फिर सीधा स्टंप पर जा लगी। ऐसे में रिज़वान और इफ्तिखार के बाद शादाब ने भी लीडे के सामने घुटने टेक दिये।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि शादाब को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर लीडे ने हसन अली को भी आउट कर दिया। यही वजह है पाकिस्तान की टीम इस मैच में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई है। यहां से अब यह मुकाबला जीतने के लिए नीदरलैंड्स की टीम को 50 ओवर में 287 रन बनाने होंगे, वहीं पाकिस्तान को यह रन बचाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें