धोनी के दुलारे का मैदान पर हुआ ब्रेन फेड, एक ही छोर पर दौड़ पड़े यशस्वी और गायकवाड़; देखें VIDEO

Updated: Sat, Aug 19 2023 12:11 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले टी20 मुकाबले में डीएलएस विधि के तहत 2 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम को एक आसान जीत मिली, लेकिन इसी बीच भारतीय पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर भारतीय फैंस अपना सिर पकड़ने पर मजबूर हो गए। दरअसल, यह घटना सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल से जुड़ी है।

भारतीय इनिंग के दौरान आयरलैंड के लिए दूसरा ओवर जोशुआ लिटिल कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्‍वी जायसवाल ने जोशुआ लिटिल की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ हल्‍के हाथों से शॉट खेला जिसके बाद वह एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ खड़े थे। वह भी कुछ कदम दौड़ चुके थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने गेंद को फील्डर के हाथों में देखा वह बीच में ही रुक गए और यशस्‍वी को वापस लौटने का इशारा करने लगे।

हालांकि यह मुमकिन नहीं था क्योंकि यशस्वी भी काफी सफर तय कर चुके थे। इसके बाद मैदान पर जो हुआ वह किसी कॉमेडी से कम नहीं था। दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्‍वी जायसवाल एक ही दिशा में दौड़ने लगे। आयरिश फील्डर ने मौके को भांपा, लेकिन फैसला गलत किया। फील्‍डर ने गेंद को नॉन स्‍ट्राइकर्स की तरफ थ्रो किया जबकि विपक्षी दोनों ही खिलाड़ी उसी दिशा में दौड़ रहे थे। फील्‍डर का थ्रो स्‍टंप के पास से गुजरा और गेंद मिड ऑन के फील्‍डर की तरफ गई।

Also Read: Cricket History

अब धोनी के दुलारे यानी ऋतुराज गायकवाड़ के पास अपनी गलती सुधारने का मौका था। यशस्वी नॉन स्ट्राइक एंड तक पहुंच चुके थे और ऐसे में गायकवाड़ ने तेजी से स्ट्राइकरएंड पर जाने के लिए दौड़ लगाई। आयरिश खिलाड़ी ने फिर स्टंप को निशाना बनाकर उन्हें आउट करने की कोशिश की लेकिन तब तक गायकवाड़ वहां तक पहुंच चुके थे। हालांकि यह बात साफ है कि अगर गायकवाड़ रिस्क लेकर पहले ही स्ट्राइकएंड की तरफ जाते तो यह पूरी शायद नहीं घटती। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें