BBL सीजन 15 (BBL 2025-26) का फाइनल रविवार, 25 जनवरी को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था जहां एश्टन टर्नर (Ashton Turner) की कैप्टेंसी वाली पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) की टीम ने सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को 6 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में सिडनी की टीम सिर्फ 132 रन बनाकर ऑल आउट हुई और इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जो क्रिकेट के खेल में बेहद ही कम देखने को मिलती है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना सिडनी सिक्सर्स की पारी के 18वें ओवर में घटी। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ डेविड पायने करने आए थे जिनकी दूसरी ही गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज जोएल डेविस ने डीप मिड विकेट की तरफ हवाई शॉट खेला। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए इस पॉजिशन पर हरफनमौला खिलाड़ी कूपर कोनोली मौजूद थे जिन्होंने गेंद को हवा में देखकर अपनी दाएं और तेजी से दौड़ लगाई और आखिर में डाइव करके एक कमाल का कैच पकड़ा।
कूपर कोनोली का ऐसा शानदार कैच देखकर मैदान पर मौजूद सभी दर्शक खुशी से झूम उठे थे और पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने भी जश्न मनाना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं, दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज़ जोएल डेविस तो निराश होकर वापस पवेलियन ही लौट गए थे, हालांकि इसके बाद जो हुआ वो किसी ड्रामे से कम नहीं था।
दरअसल, यहां थर्ड अंपायर ने सीन में एंट्री ली और हर एक एंगल से कूपर कोनोली के कैच को जांचना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अंत में ये फैसला किया कि कूपर कोनोली का कैच पूरी तरह साफ नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने आखिर में गेंद को जमीन पर टिका दिया था। यही वज़ह है सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी जोएल डेविस जो कि डगआउट पहुंच गए थे, उन्हें अंपायर ने वापस मैदान पर बैटिंग के लिए बुलाया। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।
ऐसा रहा मैच का हाल: लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Also Read: LIVE Cricket Score
पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीता टाइटल: पर्थ स्कॉर्चर्स ने BBL 2025-26 के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से धूल चटाकर छठी बार टूर्नामेंट का टाइटल जीता है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने साल 2013/14, साल 2014/15, साल 2026/17, साल 2021/22 और साल 2022/23 में ये खिताब जीता था।