17.50 करोड़ के ऑलराउंडर ने वेंकटेश अय्यर को दिया दर्द, 17 सेकेंड तक तड़पता रहा खिलाड़ी

Updated: Sun, Apr 16 2023 16:28 IST
Image Source: Google

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रमक बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से विपक्षी गेंदबाज़ों को काफी दर्द देते हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने अपनी आग उगलती गेंद से वेंकटेश अय्यर को दर्द दिया। दरअसल, वेंकटेश एक के बाद एक शॉट लगा रहे थे और इसी बीच ग्रीन के हाथों से निकली एक गेंद वेंकटेश के शरीर से टकराई जिसके बाद वह दर्द में दिखे।

यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। वेंकटेश अच्छी लय में नज़र आ रहे थे और बड़े शॉट खेलकर तेजी से रन बटोर रहे थे। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने चतुराई दिखाकर कैमरून ग्रीन के खिलाफ भी ऐसा करना चाहा। ग्रीन ने अपनी ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जिस पर विपक्षी बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट मारना चाहा।

यह वेंकटेश की गलती थी, क्योंकि यहां वह बॉल को अपने बैट से कनेक्ट नहीं कर सके और बॉल सीधा उनके पैर से टकराई। गेंद लगने के बाद वेंकटेश काफी दर्द में दिखे। इसके बाद खेल को थोड़ी देर रोका गया और केकेआर के फिजियो ने वेंकटेश अय्यर की मदद करने पहुंचे। राहत की बात यह रही कि वेंकटेश ज्यादा चोटिल नहीं हुए और एक बार फिर बल्लेबाज़ी करते दिखे।

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि वानखेड़े के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है। जी हां, अर्जुन तेंदुलकर और डुआन जानसेन अपने आईपीएल करियर का पहला मैच खेल रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा पेट में इंफेक्शन के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अपने बल्ले के साथ तबाही मचाते नज़र आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें