Devon Conway को गुस्सा दिखा रहे थे Mohammed Siraj, फिर स्टेडियम में लगने लगे 'CSK-CSK' के नारे; देखें VIDEO
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच नोकझोंक देखने को मिली। इसी बीच बेंगलुरु के मैदान पर सीएसके-सीएसके के नारे गूंज उठे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन कीवी टीम की पहली इनिंग के दौरान देखने को मिली। मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए 15वां ओवर करने आए थे। इसी बीच कॉनवे ने सिराज की तीसरी बॉल पर एक चौका जड़ दिया। यहां गेंदबाज़ नाराज़ हो गया। उन्होंने अगली बॉल कॉनवे को फेंकी जिसके बाद उन्होंने कीवी खिलाड़ी से कुछ शब्द भी कहे।
यहां जहां एक तरफ सिराज काफी गुस्से में दिखे, वहीं दूसरी तरफ कॉनवे बिल्कुल शांत नज़र आए। उन्होंने सिराज को कोई खास जवाब नहीं दिया। हालांकि इसी बीच बेंगलुरु के मैदान पर सीएसके-सीएसके के नारे लगने शुरू हो गए। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि डेवोन कॉनवे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने उनके लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है।
गौरतलब है कि बेंगलुरु टेस्ट में सिर्फ कॉनवे को ही फैंस सपोर्ट नहीं मिला, बल्कि एक बड़ी संख्या में मोहम्मद सिराज को भी फैंस ने प्यार दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब वो बॉलिंग कर रहे थे तब फैंस ने DSP-DSP के नारे लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। आपको बता दें कि हाल ही में ही मोहम्मद सिराज को तेलंगाना पुलिस में डीएसपी पद दिया गया है। तेलंगाना सरकार ने उन्हें सम्मान के तौर पर ये सरकारी नौकरी दी है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर बेंगलुरु टेस्ट की तो यहां डेवोन कॉनवे ने 105 बॉल का सामना करके अपनी टीम के लिए 91 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 11 चौके और 3 गज़ब के छक्के ठोके। इससे पहले टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 46 रन पर ऑल आउट हुई थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड अपनी पहली इनिंग में खबर लिखे जाने तक 7 विकेट खोकर 352 रन बना चुकी है।