ओडियन स्मिथ की बाउंसर से घबराए रायुडू, फिर विकेटकीपर ने पकड़ा गज़ब का कैच; देखें VIDEO
आईपीएल 2022 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 181 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इसी दौरान पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज़ ओडियन स्मिथ ने अंबाती रायुडू को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चार विकेट जल्दी गवांने के बाद टीम और फैंस को उम्मीद थी कि अंबाती रायुडू सीएसके को मुश्किल समय से निकाल ले जाएंगे, लेकिन अंबाती रायुडू भी पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। मैच में अंबाती रायुडू का शिकार ओडियन स्मिथ ने अपनी घातक बाउंसर के साथ किया, जिसके दौरान युवा विकेटकीपर जितेश शर्मा ने शानदार कैच लपका। यहीं वज़ह है अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यह घटना सीएसके की पारी के 8वें ओवर की है। रायुडू शिवम दूबे के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे। तभी ओडियन स्मिथ ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और रायुडू को बाउंसर फेंका। इस बाउंसर को देख बल्लेबाज़ बिल्कुल ही हक्का-बक्का नज़र आया और खुद को बचाता हुआ कैमरे में कैद हो गया। इस सब के बीच बॉल रायुडू के बल्ले पर जाकर लगी जिसके बाद टीम के यंग स्टार जितेश ने विकेटो के पीछे शानदार कैच लपका।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बात करें अगर मैच की तो पंजाब किंग्स की टीम ने यह मैच 54 से जीत लिया है। 181 रनों का पीछा करते हुए सीएसके की पूरी टीम सिर्फ 126 रनों पर ही सिमट गई। सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन शिवम दूबे (57) ने बनाए। इस हार के साथ सीएसके की टीम ने टूर्नामेंट में अपने शुरुआती तीन मैच गंवा दिए हैं।