SA20 में David Miller और Ryan Rickelton की हुई मज़ेदार लड़ाई, एक ने जमीन पर गिराया तो दूसरे ने मार दिया मुक्का; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jan 03 2026 12:07 IST
Image Source: Google

David Miller And Ryan Rickelton Fun Fight Video: साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 2 जनवरी को पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में एमआई केप टाउन (MI Cape Town) को एक रन से हराया। गौरतलब है कि इसी बीच साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) और रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) के बीच मज़ेदार फाइट देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना एमआई केप टाउन की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। पार्ल रॉयल्स के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर ब्योइन फोर्टइन करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर रयान रिकेल्टन ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई।

पार्ल रॉयल्स के लिए इस पॉजिशन पर खुद कैप्टन डेविड मिलर तैनात थे जिन्होंने चीते की तेजी से बॉल उठाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया। मिलर का ये थ्रो विकेट पर तो नहीं लगा, लेकिन सीधा रिकेल्टन के बैट से जा टकराया और वो रिकेल्टन के हाथों से गिर गया। इसी बीच ये बल्लेबाज़ खुद को भागते हुए रोक नहीं सका और डेविड मिलर की तरफ चला गया।

यहां पर मिलर को भी मस्ती सूझी और उन्होंने रिकेल्टन को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। खास बात ये है कि एमआई के खिलाड़ी ने भी डेविड मिलर को मस्ती से ही जवाब दिया और नाटक करते हुए मुक्के मारे। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो। जान लें कि डेविड मिलर और रियान रिकेल्टन काफी अच्छे दोस्त हैं और साउथ अफ्रीका के लिए साथ काफी गेम खेल चुके हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

SA20 की पॉइंट्स टेबल का हाल: पार्ल के बोलैंड पार्क में एमआई केपटाउन को रौंदने के साथ अब पार्ल रॉयल्स की टीम सीजन की पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 2 जीत के साथ कुल 8 अंक हासिल किए हैं। बात करें अगर एमआई केपटाउन की तो वो सीजन में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं और 4 मैचों में 3 हार के साथ छठे पायदान पर हैं। जान लें कि पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम हैं, जिनके नाम 3 मैचों में 3 जीत के साथ 13 अंक दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें