मैदान पर दिखा गजब नजारा,मैच से पहले डेविड वॉर्नर ने भुवनेश्वर कुमार के पैर छुए, देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 24 2023 23:39 IST
Image Source: Google

डेविड वॉर्नर (David Warner), सोमवार (24 अप्रैल) को अपनी पूर्व टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लंबे समय बाद वापस लौटे। हैदराबाद स्थित स्टेडियम वॉर्नर ने के लिए बहुत खास है। आपको बता दे कि डेविड वॉर्नर SRH के लिए 2014 से 2021 तक खेले है और बतौर कप्तान व खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। 

वॉर्नर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। डेविड वार्नर ने अपने पूर्व साथी भुवनेश्वर कुमार के साथ एक खास पल शेयर किया। टॉस के लिए बाहर आते ही उन्होंने भुवनेश्वर को मैदान पर देखा और उनके साथ खास पल शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए और जाकर भुवी के पैर छुए। 

2016 में, वॉर्नर ने SRH को खिताब जितवाया और बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए छाप छोड़ी। 2016 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 17 मैच खेले और 151.42 के स्ट्राइक रेट की मदद से 848 रन अपने खाते में जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक देखने को मिले। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 93 रन रहा है। 

वहीं आईपीएल 2023 में दिल्ली के कप्तान बल्ले से तो ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उनकी टीम अभी तक ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रही है। हैदराबाद के खिलाफ फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वॉर्नर के बल्ले से रन निकलेंगे। हालांकि यह खब्बू बल्लेबाज 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हो गया। 

टीमें 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर  (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा

Also Read: IPL T20 Points Table

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें