SL vs AFG Test: ये है डी सिल्वा का जलवा, बाज की तरह झपट्टा मारकर लपक लिया बॉल; देखें VIDEO

Updated: Mon, Feb 05 2024 14:26 IST
Dhananjaya de Silva Catch

Dhananjaya de Silva Catch: श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG Test) के बीच कोलंबो में एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां लंकाई ऑलराउंडर और कप्तान धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने स्लिप पर एक गजब का कैच लपककर फैंस का दिल जीत लिया। डी सिल्वा का ये कैच फैंस सोशल मीडिया पर भी खूब इन्जॉय कर रहे हैं।

श्रीलंकाई कप्तान का ये कैच अफगानिस्तान की इनिंग के 96वें ओवर में देखने को मिला। मेजबान टीम के लिए ये ओवर प्रभाथ जयसूर्या कर रहे थे। यहां अपनी पहली ही गेंद पर जयसूर्या ने अफगानी बल्लेबाज कैस अहमद को फंसा लिया। ये गेंद घूमी जिस पर कैस अहमद डिफेंस करने के चक्कर में अपने बैट का ऐज लगा बैठे।

ये भी पढ़ें: गुस्से से लाल हुआ इंग्लिश खिलाड़ी, LIVE मैच में बेयरस्टो की हो गई थी अश्विन से बहस

ये भी पढ़ें: फिर शर्मसार हुआ क्रिकेट! U19 वर्ल्ड कप में मदद की और OUT हो गया इंग्लिश बल्लेबाज

इसके बाद ये बॉल सीधा स्लिप पर गई जहां धनंजय डी सिल्वा का जलवा देखने को मिला। दरअसल, ये गेंद काफी नीचा था जिस वजह से कैच पकड़ना भी काफी मुश्किल था। हालांकि यहां डी सिल्वा ने मुश्किल काम को बेहद आसान बना डाला। वो तेजी से अपनी दाई और कूदे और गेंद को जमीन पर गिरने से पहले ही लपक लिया। यही वजह है फैंस को ये कैच बेहद पसंद आ रहा है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी इनिंग में कप्तान इब्राहिम जादरान की 114 रनों की शतकीय पारी के दम पर 296 रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका के सामने अब महज 56 रनों का लक्ष्य है। ऐसा इसलिए क्योंकि लंकाई टीम ने पहली इनिंग में 439 रन बनाकर अफगानिस्तान पर 241 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। ऐसे में ये साफ है कि लंकाई टीम आसानी से ये मैच जीत सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें