नहीं सुधर रहे Digvesh Singh Rathi, अब Sunil Narine को आउट करने के बाद किया ऐसा सेलिब्रेशन; देखें VIDEO
Digvesh Rathi Celebration Video: आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला बीते मंगलवार, 8 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था जहां LSG के नए बॉलर दिग्वेश सिंह राठी (Digvesh Rathi) ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाज़ी की। गौरतलब है कि इसी बीच एक बार फिर उन्होंने अपना विवादित सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। KKR के खिलाफ दिग्वेश ने 4 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर एक विकेट चटकाया जो कि किसी और खिलाड़ी का नहीं, बल्कि उनके ही आइडल सुनील नारायण का था। हालांकि इन सब के बावजूद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा दिग्वेश की गेंदबाज़ी की नहीं, बल्कि उनके विवादित सेलिब्रेशन की है जो कि उन्होंने सुनील नारायण को आउट करने के बाद भी किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से दिग्वेश का ये सेलिब्रेशन वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो सुनील नारायण को आउट करने के बाद जमीन पर कुछ लिखने की एक्टिंग करते हैं और फिर अपने सिग्नेचर कर देते हैं। फैंस इसे 'नोटबुक सेलिब्रेशन' भी कहते हैं जिसके कारण दिग्वेश को अब तक आईपीएल के 18वें सीजन में दो बार बीसीसीआई से जुर्माना (25 प्रतिशत मैच फीस और 50 प्रतिशत मैच फीस) लगाया जा चुका है। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि इन सब के बावजूद दिग्वेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार ही ये सेलिब्रेशन कर रहे हैं।
बात करें अगर उनके प्रदर्शन की तो ये दाएं हाथ का गेंदबाज़ सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए लगातार अच्छी बॉलिंग कर रहा है और 5 मैचों में 7.75 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करके 7 विकेट चटका चुका है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी सीजन में कमाल प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीता है और वो कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घर पर 4 रनों से हराने के बाद अब पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वो सीजन में 5 मैच खेल चुके हैं जिसमें से उन्होंने 3 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाते हैं या नहीं।