DK ने बढ़ाई धड़कने, 1 नहीं 3 कोशिशों में पकड़ा लड्डू कैच; देखें VIDEO
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने दूसरा टी-20 मुकाबला जीतने के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में दिनेश कार्तिक विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभा रहे हैं। दरअसल, भारतीय प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को भी जगह मिली है जिस वज़ह से दिनेश कार्तिक ग्लव्स के साथ विकेट के पीछे नज़र नहीं आए। इसी बीच एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली। यह घटना दिनेश कार्तिक की फील्डिंग से जुड़ी है।
साउथ अफ्रीका की पारी के दूसरे ओवर में रिली रोसो अर्शदीप को बड़ा शॉट मारना चाहते थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने प्लान के अनुसार जोर से बल्ला घुमाया, यह गेंद रोसो के बैट से टकराकर हवा में काफी ऊंची गई। मिड विकेट पर दिनेश कार्तिक फील्डिंग कर रहे थे, उनके के लिए यह काफी आसान कैच था। डीके पूरी तरह तैयार भी नज़र आए, लेकिन जैसे ही गेंद उनके पास पहुंची उनके हाथ से लगकर तीन बार गेंद उछल गई। सभी को लगा था दिनेश कैच टपका देंगे, लेकिन अंत में उन्होंने कैच पकड़ लिया।
242.86 की स्ट्राइक रेट से जड़े रन: दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर भारतीय टीम के लिए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को फिनिश किया। दिनेश कार्तिक ने महज़ 7 गेंद खेली जिसके दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 242.86 की स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव(61) और केएल राहुल(57) ने अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा(43) और विराट कोहली(49) ने भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों के खिलाफ खूब रन बनाए जिसके दम पर उन्होंने 237 रनों का आंकड़ा स्कोरबोर्ड पर टांगा। खबर लिखे जाने तक 238 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका अब तक 71 रन बनाकर 3 विकेट गंवा चुकी है। मेहमान टीम को 59 रनों पर 167 रनों की जरूरत है।