डोमेनिक ड्रेक्स ने पकड़ा दर्दनाक कैच, स्ट्रेचर पर ले जाया गया अस्पताल; देखें VIDEO
Dominic Drakes Injured: ILT20 टूर्नामेंट में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक दर्दनाक घटना घटी है। दरअसल, यह घटना कैरेबियाई ऑलराउंडर डोमेनिक ड्रेक्स के साथ हुई। शारजाह वारियर्स और गल्फ जायंट्स के बीच हुए इस मुकाबले में ड्रेक्स ने एक शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इस दौरान उनका चेहरा जोर से मैदान से टकरा गया।
स्ट्रेचर पर ले जाया गया मैदान के बाहर: यह घटना शारजाह वारियर्स की पारी के छठे ओवर में घटी। कार्लोस ब्रेथवेट के ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली ने हवाई शॉट खेला था। यह गेंद सीधा डोमेनिक ड्रेक्स के पास गई। यहां इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने डाइव करके एक शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इस दौरान उनका चेहरा सीधा जमीन से जा टकराया। कैच पकड़ने के बाद ड्रेक्स काफी दर्द में दिखे जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लेकर जाया गया। बता दें कि उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है।
25 वर्षीय डोमेनिक ड्रेक्स एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और वह अब तक इंटरनेशनल लेवल पर वेस्टइंडीज के लिए 10 मुकाबले भी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। ILT20 लीग में अब तक ड्रेक्स ने 7.40 की औसत के साथ तीन विकेट चटकाए हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
शारजाह वारियर्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो इस मैच में गल्फ जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद शारजाह की टीम महज 107 रनों पर निपट गई। गल्फ जायंट्स के लिए डेविड वीजे 5 विकेट झटके थे। इसके बाद 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायंट्स की टीम ने 16.3 ओवर में 108 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।