'वापसी को तैयार अजिंक्य रहाणे', रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोककर भरी हुंकार; देखें VIDEO

Updated: Wed, Dec 21 2022 12:01 IST
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane Double Century: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। वह इंटरनेशनल लेवल पर रन स्कोर नहीं कर पा रहे थे, जिस वज़ह से उन्हें टीम (Indian Cricket Team) से ड्रॉप होना पड़ा, लेकिन अब रहाणे के लिए चीजे बदलती नज़र आ रही है। दरअसल, इस अनुभवी बल्लेबाज़ ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बुधवार (21 दिसंबर) को हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर हुंकार भरी है। अजिंक्य रहाणे ने 261 गेंदों पर 204 रन बनाए।

रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं और यहां उन्होंने कप्तानी वाली पारी भी खेली। अजिंक्य ने अपने खराब दौर को भुलाते हुए 78.16 की स्ट्राइक रेट से 261 गेंदों पर 204 रन ठोके और एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा दिया है। अपनी पारी के दौरान रहाणे ने चौके छक्कों की बौछार करते हुए 26 चौके और 3 छक्के जड़े। रहाणे ने बड़े शॉट्स से कुल 122 रन बनाए।

बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इसी साल जनवरी के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और पहली पारी में 4, दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हुए थे। यह मैच भारत को 7 विकेट से गंवाना पड़ा था जिसके बाद रहाणे का पत्ता टीम से कट गया था, लेकिन अब एक बार फिर रहाणे ने दोहरा शतक ठोककर वापसी की उम्मीद जगा दी है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

गौरतलब है कि अपने खराब समय में रहाणे को आईपीएल टीम केकेआर ने भी मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। उन्हें पिछले साल कोलकाता ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस दौरान वह टूर्नामेंट में 7 मैचों में सिर्फ 133 रन ही बना सके। इस साल रहाणे ने अपना बेस प्राइस महज़ 50 लाख रुपये रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें