गेंद बनी 'ब्रह्मास्त्र', कुलदीप की गुगली का नहीं था डेरिल मिचेल के पास तोड़; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jan 30 2023 20:06 IST
Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव, एक ऐसा खिलाड़ी जिनसे अपनी गुगली को ब्रह्मास्त्र की तरह इस्तेमाल करके दिखाया है। यह बाएं हाथ का गेंदबाज़ दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी में फंसाने का दम रखता है। भारत न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मुकाबले में भी यही देखने को मिला। यहां स्पिन फ्रेंडली पिच पर कुलदीप ने पिछले मैच के हीरो डेरिल मिचेल को तारे दिखाए।

उड़ गए थे मिचेल के होश: इकाना स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों ने खूब इन्जॉय किया। न्यूजीलैंड अपनी पारी में महज 99 रन ही बना सकी जिसके दौरान भारतीय गेंदबाज़ों ने 8 विकेट चटकाए। इस दौरान सबसे बेहतरीन विकेट कुलदीप ने हासिल किया था। कीवी पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल कुलदीप के सामने थे जिसके बाद कुलदीप की गुगली काल बनकर पिच से टकराई और कीवी खिलाड़ी के होश उड़ाते हुए बैट पैड के बीच से विकेट में घुस गई। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस यह वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुल 7 गेंदबाज़ का इस्तेमाल किया। इस दौरान स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट झटका। कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने डेरिल मिचेल को आउट करने के अलावा अपने 4 ओवर में महज 17 रन खर्चे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि जहां एक तरफ अब कुलदीप यादव इंडियन बॉलिंग लाइनअप की ताकत नज़र आ रहे हैं। वहीं कुछ समय पहले वह सिर्फ एक बैकअप बॉलर की तरह इंडियन टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे। जी हां, भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट कुलदीप को युजवेंद्र चहल के बैकअप की तरह इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन चहल के चोटिल होने के बाद जैसे ही कुलदीप को मौका मिला तब से उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में परमानेंट जगह बना ली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें