Dubai Capitals के बल्लेबाज़ ने खुद के पैर पर मारा हथौड़ा, हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में हुआ OUT; देखें VIDEO
क्रिकेट के गेम में आपने कई बल्लेबाज़ों को रचनात्मक शॉट खेलकर चौके-छक्के मारते हुए देखा होगा, लेकिन ऐसी ही कोशिश में काफी सारे खिलाड़ी गलती कर देते हैं और अपना विकेट खो बैठते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर दुबई कैपिटल्स के खिलाड़ी ल्यूस डु प्लॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में खुद के पैर पर ही हथौड़ा मार देते हैं और बोल्ड हो जाते हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ILT20 के 27वें मुकाबले में घटी जो कि शारजाह वॉरियर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच दुबई के मैदान पर ही खेला जा रहा था। यहां ल्यूस डु प्लॉय दुबई कैपिटल्स के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने आए थे और इसी बीच उन्होंने तस्कीन अहमद को स्कूप शॉट खेलते हुए गलती की। इसके बाद होना क्या था, तस्कीन का वो बॉल ल्यूस डु प्लॉय के बैट के ऐज से टकराया और फिर सीधा स्टंप्स पर लगा।
ILT20 के आधिकारिक एक्स अकाउंट से ल्यूस डु प्लॉय के आउट होने का पूरा वीडियो साझा किया गया है, जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि वो 6 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। बात करें अगर तस्कीन की तो उन्होंने 3.1 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया।
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो दुबई के मैदान पर दुबई कैपिटल्स ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद शारजाह वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। उनके लिए जॉनसन चॉर्ल्स ने सबसे बड़ी इनिंग खेली जिन्होंने 46 गेंदों पर 43 रन जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में दुबई कैपिटल्स के लिए जॉर्डन कॉक्स (61) और शायन जहांगीर (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 19.1 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से ये मुकाबला जीता।