Final में बुरी तरह फ्लॉप हुई नवगिरे, 13 गेंदों में भी नहीं खोल पाई खाता; देखें VIDEO

Updated: Sat, May 28 2022 22:39 IST
Cricket Image for Final में बुरी तरह फ्लॉप हुई नवगिरे, 13 गेंदों में भी नहीं खोल पाई खाता; देखें VID (Image Source: Google)

वुमेंस टी20 चैलेंज के फाइनल मैच में वेलोसिटी को जीत दर्ज करने के लिए 166 रनों की जरुरत है। इस मुकाबले में वेलोसिटी को टीम की नई स्टार किरण नवगिरे से काफी उम्मीदें थी क्योंकि पिछले मैच में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ उन्होंने एक के बाद एक शानदार शॉट्स दिखाए थे। लेकिन इस मैच में सितारों से सज़ी सुपरनोवाज के खिलाफ नवगिरे का बल्ला खाता तक नहीं खोल सका और वह फाइनल मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। 

फाइनल मैच में किरण नवगिरे ने 13 गेंदों पर बिना खाते खोले शून्य रन बनाए और इसके बाद वह सोफी एक्लेस्टोन के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठी। नवगिरे को हाई प्रेशर मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतारा गया था लेकिन वह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सकी और दो ओवरों में संघर्ष करने के बाद आउट हो गई। 

बता दें कि नवगिरे की विस्फोटक पारी के दम पर ही वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ वो स्कोर प्राप्त किया था जिसके दम पर उन्हें फाइनल का टिकट मिला। ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ नवगिरे ने अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के दम पर 25 गेंदों पर फिफ्टी जड़ने के बाद 69 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान नवगिरे के बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले थे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हालांकि आज नवगिरे का बल्ला अपना कमाल नहीं दिखा सका और वह एक के बाद एक डॉट बॉल खेलने के बाद प्रेशर में आकर दिग्गज गेंदबाज़ एक्लेस्टोन की गेंद पर (5वें ओवर की चौधी गेंद) बोल्ड हो गई। भले ही आज नवगिरे का दिन खराब रहा हो लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम को एक नया सितारा मिल चुका है।

ये भी पढ़े: ट्रेंट बोल्ट को देख नन्हे बच्चे ने उतारी RCB की जर्सी, गेंदबाज़ बोला- 'मुझे तुम्हारी जर्सी नहीं चाहिए'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें