फिर शर्मसार हुआ क्रिकेट! U19 वर्ल्ड कप में मदद की और OUT हो गया इंग्लिश बल्लेबाज
U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार (3 फरवरी) एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना घटी। दरअसल, ये मैच इंग्लैंड और जिम्बाब्वे की अंडर19 टीम (ENG U19 vs ZIM U19) के बीच खेला गया था जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज़ हमज़ा शेख (Hamza Shaikh) विपक्षी टीम की मदद करने के कारण ही अपना विकेट खो बैठे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके कारण क्रिकेट एक बार फिर शर्मसार हुआ है।
ये घटना इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में घटी। हमजा शेख ने गेंद को डिफेंस किया था। इसके बाद बॉल जमीन पर गिर गया जिसे विकेटकीपर उठाने के लिए आया। इंग्लिश खिलाड़ी ने मदद के लिए खुद गेंद को उठाकर विकेटकीपर को दे दिया, लेकिन यहां जिम्बाब्वे की टीम ने वो किया जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था।
जी हां, जिम्बाब्वे की टीम ने हमजा के खिलाफ 'फील्ड में बाधा डालने' की अपील कर दी। ये देखकर इंग्लिश खिलाड़ी और मैदान पर मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए। हालांकि नियमों के अनुसार "यदि किसी भी समय जब गेंद खेल में हो और वह क्षेत्ररक्षक की सहमति के बिना कोई भी बल्लेबाज क्षेत्र में बाधा उत्पन्न कर रहा हो, तो वह आउट हो जाता है।'
यही वजह है अंपायर भी कुछ नहीं कर सके और उन्होंने हमजा शेख को आउट करार दे दिया। इंग्लिश खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया और वो भी जिम्बाब्वे की टीम की हरकत से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
Also Read: Live Score
ये भी बता दें कि इस हरकत के बाद भी जिम्बाब्वे की टीम ये मैच जीत नहीं सकी। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करके 50 ओवर में 237 रन जोड़े थे जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 24.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और सिर्फ 91 रन बनाकर आउट हो गई।